syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

इनामियाँ अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
क्राइम रिपोर्टर मैनपुरी संदेश महल समाचार

थाना कोतवाली क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुये दलित हत्याकांड में बांछित चल रहे दो हत्यारोपियों में से एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बताते चलें पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है।जहां पर सात सितम्बर को थाना सिरसागंज जिला फीरोजाबाद निवासी सर्वेश कुमार पुत्र अजंट सिंह की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी थी।वही इस मामले में मृतक के परिजनों से समाजवादी पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर एक लाख रुपयों की आर्थिक सहायता की थी।वर्तमान में योगी सरकार से हत्या में शामिल आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर सलाखों के पीछे भेजने की अपील की थी।इस हत्या में शामिल दो लोगों के नाम प्रकाश में आए। एक राजन सक्सेना दूसरा तनु सक्सेना जिन पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने बीस बीस हज़ार रुपयों का इनाम घोषित किया था। जिसमें शनिवार को पुलिस ने मय हमराही पुलिस फोर्स के साथ दविश देकर राजन सक्सेना पुत्र स्व॰ भुवनेश सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया।

क्या कहते है क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय

मामले में मैनपुरी शहर के क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय से बात करने पर बताया गया कि मैनपुरी के खरगजीत नगर मोहल्ले में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गयी थी। जिसे परिजनों द्वारा जला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थाना कोतवाली ने अपराधियों के विरूद्ध अपराध संख्या 606/2020 धारा 302, एससी,एसटी एक्ट में दर्ज किया गया। जिस पर बांछित चल रहे हत्यारोपियों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बीस बीस हज़ार रुपयों का इनाम घोषित किया गया। इसी कड़ी को लेकर थाना कोतवाली के थाना प्रभारी ने राजन सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया है। वही तनु सक्सेना को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।