रिपोर्ट
सारनाथ शाक्य
कुरावली मैनपुरी संदेश महल समाचार
निजामपुर गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर दहेजलोभियों ने विवाहिता को पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता की मां ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है।
बताते चलें कि थाना भोगांव के भरहट निवासी पीड़िता की मां राजेश्वरी देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसने अपनी बेटी मोनी का विवाह 21 जुलाई 2018 को निजामपुर निवासी कृष्ण मुरारी के साथ की थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति शराब पीकर पुत्री को पीटता रहता था।आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित किया करता था। किंतु हद तो तब हो गई जब रविवार सुबह पति व ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर मोनी को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।