रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर खीरी संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर-खीरी थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के मुराउनपुरवा गांव में शराब पीकर ससुराल पहुंचे पति को देख पत्नी ने आपत्ति जताई और खाना देने से इनकार कर दिया। जिससे गुस्साए पति ने मुंह से पत्नी की नाक काट ली। विवाद बढ़ता देख वह मौके से भाग निकला।
थाना फूलबेहड़ के मुराउनपुरवा गांव निवासी हरीशचंद्र ने बेटी पूनम 21 की शादी तीन वर्ष पहले सदर कोतवाली के दउदापुर गांव निवासी सोनू पुत्र बिंदू के साथ की थी।आरोप यह भी है है कि सोनू आए दिन शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था। दस दिन पहले सोनू ने पूनम को पीटा तो उसने फोन कर पिता को ससुराल बुला लिया। पिता बेटी को साथ ले गए। शनिवार को सोनू ससुराल पहुंचा और शराब पीकर शाम घर जाकर पत्नी से खाना मांगा। पूनम ने शराब पीने पर आपत्ति जताते हुए खाना देने से इनकार कर दिया इस पर वह मारपीट करने लगा। इसी दौरान सोनू ने मुंह से पत्नी की नाक काट ली। पूनम के चीखने पर परिवार वाले पहुंचे तो उसकी नाक से खून निकल रहा था। उधर मौका पाकर सोनू फरार हो गया। पूनम के पिता हरीशचंद्र ने बताया अभी पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।