पिता ने पुत्री के साथ छेड़छाड़ का लगाया आरोप पुलिस से की शिकायत

रिपोर्ट
नवल किशोर वर्मा
बलछठ सतरिख बाराबंकी संदेश महल समाचार

मिली जानकारी के अनुसार मामला जिला बाराबंकी के सतरिख कोतवाली अंतर्गत असगर नगर निवासी सतगुरु ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी बेटी गांव की दुकान पर दवा लेने गई थी। जहां पर उसकी बेटी से छेड़छाड़ हुई,बेटी द्वारा शोर मचाने पर उसे बचाने पहुंचे तब विपक्षियों ने हमे एवं हमारे बेटे रणजीत सिंह को भी पीटने लगे चोट लगने पर सतगुरु जब इलाज कराने अस्पताल पहुंचा तब वहां भी विपक्षी पहुंचकर कानूनी कार्रवाई न करने का दबाव बनाने लगे। और जान माल की ऐलानिया धमकी देते हुए चले गए।प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार वर्मा ने बताया पृथ्वी ने सतगुरु से उसके बच्चों द्वारा खेत से सब्जी तोड़ने की शिकायत की थी इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है।