प्रा0 वि0 गौरापार में कमरे का ताला तोड़ कर हुई चोरी

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
धनघटा सन्तकबीरनगर संदेश महल समाचार

धनघटा थाना क्षेत्र के गौरापार गाँव मे स्थित प्राथमिक विद्यालय के कमरे का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने बीती रात में चोरी कर लिया। चोरी की सूचना ई.रबिन्द्र कुमार द्वारा मुकामी पुलिस को दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम गौरापार में स्थित प्रा0 वि0 के कक्ष का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात कमरे मे रखा,खाद्यान्न, ,बर्तन,समस्त खेल सामग्री को चोरी कर लिया गया। बुधवार की सुबह बी यल ओ विद्यालय पहुंचे तो ताला टूटने की सूचना हेड मास्टर,और प्रधान प्रतिनिधि महेन्द्र यादव को दी। सूचना पाकर हेड मास्टर मौके पर पहुंच कर देखा तो खाद्य पदार्थ खेल सामग्री सहित कक्ष का ताला कटर से कटा देख व कमरे के अंदर के बिखरे हुए सामानों को देख आवक रह गए। चोरी की लिखित सूचना मुकामी पुलिस को दे दी गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर इंस्पेक्टर धनघटा विनय कुमार पाठक ने बताया कि घटना की तहरीर मिल गई है जांच कर चोरी का पर्दाफाश शीघ्र कर दिया जाएगा।