रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
धनघटा संतकबीर नगर संदेश महल समाचार
स्थानीय तहसील के पौली ब्लाक क्षेत्र के संत रामानंद पारस देई कन्या इटर कालेज बेलघाट रीठा मे दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारम्भ समाज सेवी रामयज्ञा निषाद ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।मुख्य अतिथि ने दौड़ प्रतियोगिता के बच्चों को हरी झण्डी दिखा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता से ही बच्चों में प्रकृति रक्षा, सहयोग, अनुशासन, एकता एवं देश भक्ति के साथ ही उनका सर्वांगिण विकास होता है। बच्चों को शिक्षा ग्रहण करना जितना आवश्यक है उतना ही व्यायाम व खेल भी जरुरी हैै।दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन दौड, कबड्डी, खो-खो आदि खेलो का आयोजन किया गया। बालक वर्ग के 400 मीटर की दौड मे प्रथम राहुल यादव दूसरे स्थान पर सोनू तीसरे स्थान पर विनय यादव रहे।वही बालिका 200 मीटर की दौड़ में नीतू प्रथम शीतल द्वितीय संजना तीसरे स्थान पर रही।
रेफरी की भूमिका दुर्गा यादव ने निभाई।
कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र के संरक्षण में संपन्न हुआइस मौके पर प्रबंधक राममिलन यादव, ओमप्रकाश यादव,रजनीश सैनी ,संदीप यादव ,रामवृक्ष यादव ,राहुल ,गोविंद ,विजय अवधेश ,आलोक ,चंद्रशेखर निषाद ,जियालाल, सोहन गौतम ,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।