जहरीला पदार्थ खाने से नव विवाहिता की मौत पिता ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप

सुनीत मिश्रा
बाराबंकी संदेश महल
जनपद बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला अंतर्गत पुलिस चौकी लालपुर करौता क्षेत्रांतर्गत
करौता निवासी मनोज जायसवाल की पत्नी रेनू जायसवाल उम्र लगभग 22 वर्ष के जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई।जानकारी मिलते ही पति आनंन फानन इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज ले गए जहां डॉक्टरों ने रेनू जायसवाल को मृतक घोषित कर दिया।
मृतका को गर्भवती होना बताया जा रहा है।
सूचना पर कोतवाली मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।जिसकी सूचना मृतका के पिता दुखरन निवासी राजपुर क्योंटाना थाना थानगांव जनपद सीतापुर को दी।मृतका के पिता का कहना है कि शादी के 5 महीने ही बीते थे साजिश के तहत हमारी पुत्री को जहर दिया गया है। बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर कहा सुनी हुआ करती थी। पुलिस ने मनोज जायसवाल व छोटे भाई अवधेश को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।