सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
पुलिस चौकी सूरतगंज के मौसंडा निवासी लगभग 50 वर्षीय अधेड़ की संदिग्धावस्था में शुक्रवार की रात मौत हो गई। मृतक का शव शिमली नदी के किनारे पड़ा मिला।भोर ग्रामीण जब शौच के लिए निकले तो शव को देख पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कस्बा सूरतगंज के मौसंडा निवासी 50 वर्षीय मोंगरे पुत्र हजारी के रूप में किया।शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।परिजनों ने बताया कि पारिवारिक कलह को लेकर कई दिनों से विवाद घर में हो रहा था।सुबह नदी के किनारे शव मिलने की सूचना मिलने पर पहुंचे तो कुछ दूर पर चप्पल डंडा की बोतल व शराब की बोतल भी पड़ी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा।