संदेश महल
झरेखापुर ।(सीतापुर) शनिवार को क्षेत्र के कल्लापुर गांव से सैकड़ों कावंड़ियों का एक जत्था हरगांव सूर्यकुण्ड तीर्थ से जल लेकर छोटी काशी के लिए रवाना हुआ। सैंकड़ों कावंडिया गाजे -बाजे के साथ रवाना करने के लिए हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। कल्लापुर गांव में सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गयी। जहां हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए लगभग डेढ़ सौ शिवभक्तों का एक जत्था गाते-बजाते हर हर महादेव कहते हुए छोटी काशी के, लिए हो रवाना हुआ। इस कांवड़ यात्रा के संयोजक कृष्णा राम शर्मा ने बताया की कांवड़ियों का पहला पड़ाव लखीमपुर जल निगम के पास 28 जुलाई व 29 जुलाई को छोटी काशी गोला गोकर्ण नाथ शिव मंदिर पहुंच कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा। कांवड़ यात्रा में प्रमुख रूप से कृष्णा राम शर्मा, शिवप्रसाद सिंह सोनू सदस्य जिला पंचायत ,प्रधान रामप्रकाश यादव, कृष्ण विजय शर्मा, अमित शर्मा घनश्याम शर्मा, शोभित शर्मा (पत्रकार), प्रेम नारायण शर्मा,यज्ञेश शर्मा, श्यामू शर्मा,पुष्पेंद्र शर्मा, शैलेंद्र शर्मा,सुजीत, छोटू, रामू,सोनी सिंह, मुकेश,अजय , नागेंदर,सुधीर सहित सैंकड़ों कांवड़िया शामिल रहे।