कुरावली क्षेत्र काली नहर में मिला शब, पुलिस जांच में जुटी

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र नहर पुल के नीचे बहता मिला एक शब, जिसकी सूचना पर पुलिस फोर्स संग तुरंत पहुंचे थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान। शब की स्थिति बेहद खराब होने के कारण कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र ग्राम अलुपुरा स्थित काली नहर पुल के नीचे ग्रामीण जग मोहन पुत्र राधे श्याम को शब दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीण द्वारा डायल 112 पर दी गई। सूचना पर तुरंत थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और शब को नहर से बाहर निकलवालिया। शब की स्थिति बेहद खराब होने से प्रतीत होता है कि शब कई दिन पुराना है जिसके कारण मृतक की पहचान भी नही हो सकी है। मौत का सही कारण जानने के लिए थाना प्रभारी ने शब का पंचनामा भर जिला मोचरी पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।