बिजली बिल अधिक आने से शिकायत पर ग्रामीणों ने गांव में नहीं लगने दिया विद्युत कैंप

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के बेवर उपखंड बेवर के अंतर्गत ग्राम बखरिया में विद्युत उपभोक्ताओं के माहवार विद्युत बिल अधिक आने की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने गांव में लगाए गए कैंप कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। मौके पर पुलिस पहुंचने के बाद कैंप कर्मचारी गांव से बैरक वापस आ गए। बाद में ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र बेवर पहुंचकर प्रदर्शन कर विद्युत बिलों की समस्या से निजात दिलाए जाने की गुहार उच्चाधिकारियों से की
मामले के अनुसार ग्राम बखरिया में 35उपभोक्ताओं पर पांच लाख नब्बे हजार विद्युत बिल बकाया है। जिसके चलते गांव में कैंप का आयोजन किया गया था। दोपहर में जैसे ही गांव में कैंप लगाया गया गांव के विद्युत उपभोक्ता कैंप कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। गालीगलोज आदि होता देख कर्मचारियों ने 100डायल पुलिस बुला ली।इसके बाद कैंप कर्मचारी मौके से चले आए। बाद में गांव के लोग बेवर उपकेंद्र पहुंच गए उन्होंने बताया कि 26विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बिल आठ से दस हजार रुपया महीने के हिसाब से निकल रहे हैं जबकि बिजली की खपत इतनी नहीं है।ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में अधिक से अधिक सात सौ से आठ सौ तक का बिल आता था लेकिन दो माह से समस्या बनी हुई है।जब कैंप में ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र पहुंचे जहां उन्होंने प्रदर्शन कर विद्युत बिलों में सुधार कराए जाने की मांग उच्चाधिकारियों से की है। मांग करने वालों में अनिल कुमार,उदयप्रताप,लीलावती,दिनेश,पुष्पा,रन्नौदेवी,कमला,सुरेश,सुधीर,हिमांशु,मनीष,गुड्डी,राजवीर,राधाकृष्ण, रमेश,अवधेश आदि लोग शामिल हैं।वहीं उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बखरिया में 35उपभोक्ताओं पर लगभग पांच लाख बिल बकाया है आज जब कैंप लगाया गया तो ग्रामीणों ने कैंप में मौजूद कर्मियों से अभद्रता की गई बाद में उपकेंद्र पर पहुंचकर भी उक्त ग्रामीणों ने अभद्र व्यवहार किया गया। अधिक बिल आने की शिकायत उन्हे नहीं दी गई है अगर समस्या है तो जांच करवाकर समस्या को जल्द ही निपटाया जायेगा। उन्होंने समस्त उपभोक्ताओं से समय से बकाया विद्युत बिलों का भुगतान किए जाने की अपील की है।