अनुज शुक्ल
सीतापुर (संदेश महल)
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर जहां पूरे देश में शहीदों को याद किया गया वहीं सीतापुर के ऐतिहासिक लालबाग शहीद पार्क के हिंदी सभागार में भारतीय जनता युवा मोर्चा सीतापुर द्वारा जिलाध्यक्ष सचिन मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन के माध्यम से शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि भाजपा अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा रही।एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अंकुश यादव रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं व्यंगकार अरुणेश मिश्र ने की एवं कुशल संचालन रजनीश मिश्र ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीरज वर्मा ने कारगिल विजय दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा हमारे देश के सैनिकों का इस देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान है जिसके फल स्वरुप आज हम सभी अपने-अपने घरों में सुरक्षित हैं एवं मां भारती के आन बान स्वाभिमान की रक्षा के लिए हमारे देश के सैनिक सदैव तत्पर रहते हैं आज के अवसर पर हम सभी को उनके बलिदान का अनुकरण करते हुए स्वयं में संकल्पित होना चाहिए। जिलाध्यक्ष सचिन मिश्रा ने कहा आजादी के कालखंड में भले ही विषम परिस्थितियों रही हो किंतु हमारे देश के शहीदों ने कभी हिम्मत ना हार कर राष्ट्र धर्म का निर्वहन करते हुए सदैव ही अपने कर्तव्यों का पालन किया। साथ ही साथ ही कारगिल युद्ध में परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय ने पूरी निर्भयता के साथ में शत्रुओं का डटकर सामना किया और कारगिल विजय कर मां भारती के स्वाभिमान की रक्षा की। कवि सम्मेलन में सुदूर क्षेत्रों से आए कवियों ने अपने काव्य पाठ के माध्यम से शहीदों को याद किया और राष्ट्रवादी रचनाएं सुना कर श्रोताओं में जोश भरने का काम किया। जिस क्रम में राजकुमार तिवारी,अरुण शर्मा बेधड़क, अर्पित मिश्रा तेजस, आयुष मिश्रा आयु, दीपक सिंह बादल,जी एल गांधी, झंकार नाथ शुक्ल,रजनीश मिश्र,अरुणेश मिश्र आदि ने अपनी राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रचनाओं से श्रोताओं में जोश भरा। इस अवसर पर भारतीय सेना से सेवा निवृत्त पूर्व सैनिक गण संजय राजवंशी,राम गोपाल,मुनिंदर सिंह,अखिलेश वर्मा आदि ने अपनी सेवाकाल के दौरान सीमा से जुड़े अपने संस्मरण से श्रोताओं को रोमांचित किया। कार्यक्रम संयोजक युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सचिन मिश्र द्वारा आगंतुक अतिथि गण,पूर्व सैनिक एवं कवियों का माल्यार्पण,अंगवस्त्र,एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शौर्य स्तंभ पर दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विश्राम सागर राठौर, संजय मिश्रा, रामजीवन जायसवाल, तरुण शुक्ला, अनूप विश्वकर्मा, प्रतीक पाण्डेय, अमन विक्रम सिंह, रणंजय सिंह, राम प्रताप सिंह, अभिषेक मिश्रा, वैभव सिंह, अंकुल तिवारी, ऋषभ त्रिवेदी, अंशू मिश्रा, शिवांशु पाण्डेय आदि भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।