जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल
सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद परिषदीय विद्यालयों की दशा सुधरने का नाम नहीं ले रही है। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के विकास खंड सूरतगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत तेलवाय में संचालित प्राथमिक विद्यालय का संचालन पंचायत भवन में किया जा रहा है। संदेश महल की पड़ताल “गांव के स्कूल” के तहत टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां का नजारा की कुछ अलग देखने को मिला। जानकारी करने पर पता चला कि प्रधानाध्यापक अमित कुमार छुट्टी पर हैं। सहायक अध्यापक इंद्रेश कुमार आयरन गोली लेने गए हैं। विद्यालय में उपस्थित शिक्षा मित्र के भरोसे विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। नामांकित 60 के सापेक्ष 30 बच्चे होना पाया गया।
1997 में निर्मित प्राथमिक विद्यालय भवन जर्जर हो चुका है। कक्षाओं का संचालन एक अतिरिक्त कक्ष के अलावा पंचायत भवन में किया जा रहा है।ऐसी स्थिति में पंचायतीराज शासन में विकास की गति को कैसे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा पंचायत भवन के एक कमरे में कामकाज संचालित करने की व्यवस्था कर रखी है।