चेन स्नैचिंग के बाद महिलाएं रही रोती सुरक्षा में लगे दरोगा कुर्सी पर बैठकर रहे सोते

महादेवा बाराबंकी संदेश महल
लोधेश्वर महादेवा में सावन के पहले सोमवार पर सुरक्षा दावों की पोल खुलती नजर आई गई है। मंदिर के अंदर दो महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई है। जबकि इस दौरान मंदिर के बाहर सुरक्षा में लगे दरोगा कुर्सी पर बैठकर सोते नजर आए। चेन स्नैचिंग के बाद महिलाएं रोती बिलखती रहीं लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की।रामनगर के लोधेश्वर महादेवा में लखनऊ और कानपुर से आई दो महिलाओं के साथ चैन स्नैचिंग की घटना हुई है। महिलाओं का आरोप है कि मंदिर के अंदर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से भी गुहार लगाई थी।

सुरक्षा में तैनात दरोगा नजर आए सोते

उन्होंने चेन स्नैचिंग करने वाली महिला को देखा, लेकिन फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। चेन स्नैचिंग के बाद घंटों मंदिर के बाहर महिलाएं रोती बिलखती रहीं। लेकिन इस दौरान मंदिर के बाहर सुरक्षा में लगे दरोगा कुंभकर्णी नींद सोते रहे। रोती बिलखती महिला ने बाराबंकी पुलिस अधीक्षक से फोन पर मदद की गुहार लगाई।