रिपोर्ट
राज मेहर
मुंबई संदेश महल समाचार
भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी आवाज की दम पर सभी को हिला देने वाले भोजपुरिया देसी स्टार समर सिंह का नया ‘बाबु एक आई फोन दिला दो’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया जा चुका है। इसमें समर सिंह का साथ दिया हैं ट्रेडिंग सिंगर शिल्पी राज ने। गाने में समर सिंह के कदम से कदम अभिनेत्री सनाया शीघनिया ने मिलाया है। ये सांग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स का दुबई स्पेशल सीरीज से है।
गाने में समर और सनाया दुबई की खूबसूरत लोकेशन का मजा ले रहे होते हैं तभी समर, सनाया की तस्वीर लेने के लिए फ़ोन से कुछ तस्वीरें क्लिक करते हैं एंगल बदल बदल कर लेकिन सनाया को उस फ़ोन से ली गई तस्वीरे पसंद नहीं आती हैं और पास से एक लड़की आके सनाया को अपना आई फोन दिखती है, जिसे देख समर की प्रेमिका भी उनसे आई फोन दिलाने की ज़िद करती है। बस इस बार यही नोकझोंक लेकर आये हैं समर सिंह।
‘बाबु एक आई फोन दिला दो’ को लेखक प्रकाश बारूद,सिंगर समर सिंह और शिल्पी राज, म्यूजिक रोशन सिंह, निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोलडी जैसवाल, एडिट मीत जी ने किया है