पुलिस कार्यशैली से नाखुश नट बिरादरी के लोगों ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

रिपोर्ट
जेपी रावत
अमरोहा संदेश महल समाचार

थाना क्षेत्र देहात के गजाना गांव में चौहान और नट बिरादरियों के बीच खूनी संघर्ष के बाद दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है। लेकिन, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए नट बिरादरी के लोगों ने एसपी दफ्तर पर प्रदर्शन किया।आरोपियों की गिरफ्तारी न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा के देहात थानाक्षेत्र के गांव गजाना में बुधवार की रात चौहान और नट बिरादरी के लोगों के बीच मारपीट हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से सात लोगों पर एसीआर दर्ज की थी। इसके बाद गुरुवार की शाम पट्टे की जमीन को लेकर दोनों बिरादरी के लोगों में मारपीट हो गई थी। नट बिरादरी के लोगों ने चौहान पक्ष हमला कर लाठी-डंडों से पिटाई करने का आरोप लगाया था।बलवा में नट बिरादरी के अर्जुन,दिलीप,अशोक,महावीर, ज्योति सहित पांच लोग लहूलुहान हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसमें दिलीप को बेहोशी की हालत में मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने नट बिरादरी के अर्जुन की तहरीर पर चौहान बिरादरी के निकिल,नीलू,दिलावर,अंकित,अर्जुन,विनित,नवनीत,गौरव,अतुल,विकास, संजीव, हिमांशु,कपिल,मनदीप सहित चौदह लोगों पर बलवा और एससीएसटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। लेकिन, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस की कार्यशैली से नाराज नट बिरादरी के लोगों शनिवार को एकत्र होकर पुलिस ऑफिस पहुंचे। यहां पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।