हिमांशु यादव
एटा संदेश महल समाचार
जनपद एटा थाना क्षेत्र जैथरा के अंतर्गत विकास खंड कार्यालय का है पूरा मामला विधानसभा चुनाव में जहां अधिकांश लोग अपने-अपने प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार और नामांकन कराने में लगे हुए हैं। वही कुछ आदर्श आचार संहिता लागू होने पर भी माहौल खराब करने में लगे हैं। आम जनता तो क्या अधिकारी भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। गुरूवार को विकासखंड जैथरा में एक राजपत्रित अधिकारी से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पुलिस के पहुंचने से पूर्व आरोपी वहां से रफूचक्कर हो गया। जानकारी के अनुसार प्रधान का भाई संदीप सिंह राठौर निवासी पिंजरी गंभीर सिंह कार्यालय में आकर मनरेगा कर्मियों से गाली-गलौज और बदसलूकी करने लगा। शोर सुनकर खंड विकास अधिकारी भी मामले की जानकारी करने पहुंच गए । उन्हें देखकर संदीप और भी उग्र हो गया और बहुत तेज तेज गाली देने लगा और डेस्क पर रखी फाइलें फाड़ डाली । मामले को बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस के पहुंचने से पहले गाली गलौज करता हुआ आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहाँ से भाग निकला। थाना अध्यक्ष जैथरा डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया। अभियुक्त के खिलाफ धारा 427, 504,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। लॉ एंड ऑर्डर के लिए जो भी आवश्यक कार्यवाही होगी वह की जाएगी। शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।