बाइक भिड़ंत में तीन की मौत,एक गंभीरावस्था में भेजा गया अस्पताल

रिपोर्ट
सारनाथ
कुरावली/मैनपुरी संदेश महल समाचार

जिला मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र के गांव नगला आंध्रा में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब दो बाइकों के आपस में भिड़ने से हुए धमाके को सुना। आनन फानन में लोग जब तक मोटर साइकिलों के पास पहुंचे। तब तक तीन लोगों की जाने जा चुकी थी। वहीं एक घायल अवस्था में पड़ा तड़प रहा था। मृतकों के नाम दिलीप पुत्र राधेश्याम निवासी नगला भूड़ थाना औंछा जनपद मैनपुरी, सौरभ पुत्र रघुवीर हाल निवासी शिकोहाबाद थाना शिकोहाबाद जिला फ़िरोज़ाबाद व जितेंद्र पुत्र सूरजपाल निवासी भूवा थाना औंछा जिला मैनपुरी है। वहीं एक अन्य घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल आशीष को आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल मैनपुरी में भेज दिया गया है।