रिपोर्ट
शुशील कुमार
घिरोर/मैनपुरी संदेश महल समाचार
एक हजार रुपये के लालच में वृद्धा की की गई हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी भतीजे और उसके साथी के विरुद्ध मृतका के पुत्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
गौरतलब हो कि जिला मैनपुरी के थाना बिछवां गांव सुल्तानगंज की रहने वाली 80 वर्षीय वृद्धा की हत्या महज इस लिए हो गयी कि चोरी गए एक हजार रुपए का बिरोध जो किया।सीओ भोगांव अमर बहादुर और प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गांव सुल्तानगंज निवासी 80 वर्षीय जशोदा देवी पत्नी स्वर्गीय सोनेलाल का शव 20 सितंबर की सुबह कमरे के बाहर बरामदे में पड़ा मिला था। ग्रामीणों से जानकारी मिली थी कि जशोदा के दो भतीजे सुभाष और पप्पू पुत्र प्रहलाद 19 सितंबर को घर में देखे गए थे पुलिस ने बुधवार की देर रात पप्पू निवासी नगला विष्णु थाना लाइन पार जनपद फिरोजाबाद व साथी संजू पुत्र
रामनिवास मोहल्ला आजाद नगर को गिरफ्तार किया पूछताछ में पप्पू ने बताया कि दोस्त संजू के साथ 19 सितंबर को वह बुआ के घर गया था वहां शराब पी और खाना खाया रात के समय वह दोनों लोग छत से नीचे आए और कमरे में रखे एक हजार रुपये निकाल लिए इस बीच बुआ जशोदा वहां आ गईं उन्हें रंगेहाथ चोरी करते हुए पकड़ लिया बुआ के विरोध करने पर अंगौछा से गला घोंटकर हत्या कर दी थी हत्या करने के बाद एक हजार रुपये लेकर वह लोग रात में ही भाग गए थे। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।