कुश्ती जीतकर गोल्ड मेडल लाने वाले युवा पहलवान विवेक यदुवंशी का छाता व नरी में स्वागत

रिपोर्ट/- प्रताप सिंह मथुरा संदेश महल समाचार

एशिया के बहरीन देश में आयोजित पहलवानी प्रतिस्पर्धा में गांव नरी के युवा पहलावान विवेक यदुवंशी ने प्रतिद्वंदी पहलवान को पछाड़ कर गोल्ड मेडल पर किया कब्जा

श्रीकृष्ण व दाऊजी महाराज की नगरी मथुरा को पहले से ही मल्ल विद्या का केंद्र कहां जाता है ,इस क्षेत्र से अनेकों पहलवान ऐसे हुए हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र का नाम दूर दूर तक देश विदेशों में रोशन किया है। वही अपनी मेहनत और ट्रेनिंग के दम पर अपने प्रतिद्वंदी पहलवानों को मिनटों में चारों खाने चित किया है अभी हाल ही में एशिया के बहरीन देश में आयोजित पहलवानी प्रतिस्पर्धा में छाता तहसील के गांव नरी के युवा पहलावान विवेक यदुवंशी ने अपने प्रतिद्वंदी पहलवान को पछाड़ कर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया,युवा पहलवान का गोल्ड मेडल जीतकर अपने कोच के साथ गांव नरी वापिस आते समय छाता के सभ्रांत लोगों के द्वारा तहसील गेट पर फूल माला, सोल, दुपट्टा, भारत माता के जयकारों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। वही गांव नरी में पहुँचते ही सभी ग्राम वाशियो ने विवेक पहलवान का ढोल नगाड़ों व माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। वही अजय सिंह सेक्रेटरी ने विवेक पहलवान का हनुमान जी की गदा देकर सम्मानित किया। इसी दौरान कुँवर नरेंद्र सिंह ,जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंडित शोभाराम शर्मा ,पूर्व चेयरमैन चौधरी जगपाल सिंह ने भी पहलवान विवेक यदुवंशी का दुपट्टा व स्वाफ़ा बादकर स्वागत किया। इस दौरान ग्राम नरी के सभी ग्रामीणों ने भी विवेक पहलवान का जोरदारी से स्वागत किया।