अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप पहचान में जुटी पुलिस

रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

मुंह झुलसे शव मिलने से लोगों में सनसनी फ़ैल गई। हत्या की वजह को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी थाना जहांगीराबाद अंतर्गत कूड़ा फैक्ट्री के निकट सूनसान स्थान पर युवक का शव पड़ा मिला।युवक का चेहरा बुरी तरह झुलसा था। माना जा रहा है कि पहचान छिपाने के लिए किसी ज्वलनशील पदार्थ से चेहरा जलाने का प्रयास किया गया है। युवक जींस पहने था। दरोगा आलोक सिंह ने छानबीन के बाद अधिकारियों को अवगत कराया। कुछ देर बाद एएसपी आरएस गौतम व सीओ सिटी सीमा यादव ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। स्थानीय लोगों से युवक की पहचान नहीं हो सकी और न ही युवक के पास ऐसा कोई सामान मिला जिससे उसके बारे में जानकारी मिल सके।