सीतापुर संदेश महल
एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां चलती बाइक में अचानक आग लगने से उस पर सवार पुरुष और महिला आग का गोला बन गए। दोनों की मौत हो गई। हादसे में एक बच्चा भी गम्भीर झुलसा है उसे सीएचसी भेजा गया है। वहां से देर रात लखनऊ रेफर करने की बात कही जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल की मर्च्युरी में रखवा दिया है।
हादसा लहरपुर थानाक्षेत्र के भदफर पुलिस चौकी इलाके में लखीमपुर रोड सिसैया दंडपुरवा पेट्रोल टंकी के सामने हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार महिला और बच्चे के साथ जा रहे थे अचानक तेज लपट उठी और धमाका हो गया। लोग दौड़े इस बीच लपट बढ़ गई। कुछ राहगीरों ने करीब से देखा तो तीनों 10-10 मीटर की दूरी पर पड़े हुए थे। तीनों आग की लपटों में बुरी तरह घिरे हुए थे। उस जगह पानी या कोई अन्य आग बुझाने का बंदोबस्त नहीं होने की वजह से लोग मदद नहीं कर पा रहे थे। दोनों चीख चिल्ला रहे थे। कुछ लोगों ने पेट्रोल पम्प से बाल्टी भर पानी लाकर आग बुझाई। तब तक दोनों की आवाज थम चुकी थी। यह दृश्य देखकर लोग कांप गए। बच्चे को देखा थोड़ी दूर वह भी पड़ा हुआ था। उसे उठाकर लोगों ने जल्दी अस्पताल भेजा।
पुलिस को सूचना हुई तो लोग शव के करीब पहुंचे। बाइक और शव इतनी बुरी तरह राख बन गए थे कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा था। भदफर पुलिस चौकी प्रभारी लाल बहादुर मिश्रा पहुंचे। शिनाख्त की कोशिश की। बताया जा रहा है कि परिवार लहरपुर थानाक्षेत्र के सिमरिया गांव का रहने वाला है। जो दीवाली पर खरीदारी के लिए घर से निकले थे। उधर बच्चे की हालत बेहद गम्भीर बताई जा रही है। उसे लेकर लोग लखनऊ चले हैं।