धीरेन्द्र कुमार
रायबरेली संदेश महल
जिले मे इन दिनों अवैध शराब का कारोबार चरम सीमा पर है। जहां जिले के गुरबक्शगंज भदोखर थाने के अंतर्गत आने वाले कई गांवो में कहीं ना कहीं शराब की भट्टिया धधक रही है। वही गुरबक्श गंज के कोरिहार गांव में दिनदहाड़े बाजार में खुलेआम महिलाओ द्वारा अवैध शराब बेची जा रही थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो को लेकर मीडिया में कई खबरें भी प्रकाशित हुई थी। खबरों को संज्ञान लेते हुए आबकारी विभाग कुंभकरण के नींद से जागते हुए अवैध कच्ची शराब को जब्त कर कच्ची शराब बेचने बनाने वाली चार महिलाओं को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सदर अखिलेश कुमार द्वारा थाना गुरुबक्शगंज की पुलिस टीम के साथ थाना गुरुबक्शगंज के अन्तर्गत ग्राम कोरिहर, घाटमपुर, मोती बाजार में अवैध कच्ची शराब बनाने बेचने के अड्डों पर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान कुल 4 महिलाओं को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया है।90 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मौके पर लगभग 500 किग्रा लहन नष्ट किया गया।