syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

फोन स्क्रीन टूटने पर दोस्त ने गोली मारकर कर दी हत्या आरोपी भेजा गया जेल

रिपोर्ट
जेपी रावत
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

उत्कर्ष हत्या मामले सदर कोतवाली ने चौबीस घंटे के भीतर खुलासा कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया आरोपी जेल भेजा गया
शहर के मोहल्ला बहादुनगर निवासी आनंद सक्सेना के बेटे उत्कर्ष सक्सेना हार्डवेयर व्यापारी 21 वर्ष की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।शव सुबह कुष्ठ अस्पताल में झाड़ियों से बरामद किया गया था। मृतक के परिवार वालों ने प्लॉट के विवाद में तीन लोगों पर हत्या होने का शक जाहिर किया था। पुलिस ने प्लॉट से संबंधित आरोपियों को लेकर जब मामले की जांच शुरू की तो प्लॉट के विवाद में हत्या होने का कोई प्रारंभिक क्लू पुलिस को नहीं मिला। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि यश गुप्ता और उत्कर्ष दोनों एक साथ पढ़े हैं। उनमें काफी अच्छी दोस्ती थी। महीने भर पहले उत्कर्ष ने अपने दोस्त यश गुप्ता के साथ मिलकर साझे में कीमती मोबाइल खरीदा था। दोनों के बीच एक-एक महीने मोबाइल पास रखने की बात तय हुईं। पखवाड़े भर पहले मोबाइल यश गुप्ता को दे दिया। यश गुप्ता के पास से मोबाइल गिरने से उसकी स्क्रीन टूट गई। उत्कर्ष दूसरा मोबाइल खरीदने का दबाव बना रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और गाली गलौज तक हो गई थी। आरोप है कि घटना से तीन दिन पहले उत्कर्ष ने घर पर जाकर यश गुप्ता के साथ गाली-गलौज की और दुर्व्यवहार किया था। इससे खुन्नस खाए यश ने उसकी हत्या करने की योजना बनाई। उसने सुबह बातचीत करने के बहाने उत्कर्ष को कुष्ठ अस्पताल बुलाया और बातचीत करने के लिए झाड़ियों के बीच ले गया, जहां तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सदर सुनील कुमार सिंह ने आरोपी यश गुप्ता उर्फ तनु को लालपुर बैरियर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर और 01 खोखा कारतूस आरोपी के घर से बरामद हुआ है। उन्होंने आरोप को गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया।