syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

रजिस्ट्रार कानूनगो का घूस लेते हुआ वीडियो वायरल

रिपोर्ट
कार्यालय
इटावा संदेश महल समाचार

भाजपा सेक्टर प्रभारी के पिता से घूस लेने संबंधी रजिस्टार कानूनगो का वीडियो वायरल हो गया हैं।भाजपा सेक्टर प्रभारी ने मामले की शिकायत प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री से करने की भी बात कही है।एसडीएम का कहना है कि उन्होंने अभी तक वीडियो नहीं देखा है। तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो सुखवीर चौधरी पर समथर गांव की भूमि के मामले में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो स्वयं भाजपा के सेक्टर प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह ने बनाया है।भाजपा सेक्टर प्रभारी ने बताया कि उनके निवाड़ीकला निवासी रिश्तेदार संदीप सिंह ने समथर में भूमि खरीदी है। उसी जमीन को लेकर तत्कालीन तहसीलदार श्रीराम यादव ने दाखिल खारिज का आदेश दिया था। रजिस्ट्रार कानूनगो सुखवीर चौधरी ने रिश्वत के रूप में एक प्रतिशत कमीशन बीस हजार रुपये की मांग की।जब वे तैयार नहीं हुए तो काम को लेकर बहानेबाजी करने लगे। भाजपा सेक्टर प्रभारी ने बताया कि उनके पिता गढ़िया निवासी कलक्टर सिंह ने 16000 रुपये दे दिए। रजिस्ट्रार कानूनगो बाकी के चार हजार रुपये भी मांग रहे थे। इसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद तहसील कार्यालय में सनसनी फैल गई है।‌रजिस्टार कानूनगो सुखवीर चौधरी का कहना है कि उनके विरुद्ध साजिश की गई है। तहसीलदार ताखा जगदीश सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो मिला है। इसकी जांच कराई जाएगी। उपजिलाधिकारी ताखा सत्यप्रकाश का कहना है कि वायरल वीडियो उन्होंने अभी देखा नहीं है। सात मिनट के वीडियो में भाजपा के सेक्टर प्रभारी अपने पिता के साथ तहसील कार्यालय में प्रवेश करते हैं। भूमि संबंधित फाइल निकाली जाती है। बात होती है पहले दो हजार रुपये दिए जाते हैं।  रजिस्ट्रार कानूनगो सुखवीर सिंह और रुपये मांगते हैं। काफी जद्दोजेहद के बाद दो हजार रुपये और दिए जाते हैं। रजिस्ट्रार कानूनगो दो सौ रुपये आदेश टाइपिस्ट के लिए मांगते हैं, तब सेक्टर प्रभारी मना कर देते हैं। रजिस्ट्रार कानूनगो फिर से कहते हैं तब वे पांच सौ रुपये के फुटकर मांगते हैं। रजिस्ट्रार कानूनगो फुटकर देकर दो सौ रुपये टाइपिस्ट के लिए भी ले लिए जाते हैं। कुछ इस तरह से पैसों का लेन-देन होने की शिकायत है।