रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
उस मुहाफ़िज़ की,उस मददगार की,उस पुलिस-मैन की इज़्ज़त करना,एहतराम करना, हर नागरिक का फ़र्ज़ बनता है।जो आपकी हिफ़ाज़त के लिये खुद को खतरे में डाल कर ड्यूटी कर रहे हैं… ? चौक पर,चौराहे पर, सड़क पर.. ऐसी-ऐसी गलियों में जहां जुर्म के कसीदे पढ़ाए जाते हैं।
बात करते हैं एक ऐसी ही शख्शियत की जो अपने फर्ज के हिफाजत की वफादारी के लिए जाने जाते हैं।
जुर्म का पर्दाफाश करने के हुनर मंद का नाम आ ही जाता है।उस कड़ी की बात करते हैं तो थाना दन्नाहार थानाध्यक्ष ओमहरी बाजपेयी का नाम पहले आ जाता है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय प्रशस्ति पत्र देकर कार्य की सराहना की।
वाक्या उस घटना से संबंधित है जब 21 सितंबर को बरनाहल के बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी सुलेमान के अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया। उसी घटना का सटीक राजफाश थाना प्रभारी ओमहरी बाजपेई द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान के साथ थानाध्यक्ष ओमहरी बाजपेई को गौरवान्वित किया।