विश्व हाथ धुलाई दिवस पर हजारों ने धुले हाथ

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

विकासखंड जागीर में सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश का पालन करते हुए विश्व हाथ धुलाई दिवस पर एक साथ हजारों लोगों के हाथ धुलाए गए।
अभियान सीएम ने हजारों हाथ एक साथ धुलने की अपील थी। सभी विभाग में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक साथ हाथ धुले चाहिए।हाथ धुलकर अधिकारी और  कर्मचारियों ने स्वच्छता का संदेश दिया।
सरकार ने सभी विद्यालय और पंचायती राज विभाग को अनिवार्य शामिल होने का दिया आदेश दिया था। इसी क्रम में हैंड वाशिंग के महत्व को लेकर जागरूकता अभियान एडीओ पंचायत अश्वनी यादव व ग्राम पंचायत सलेमपुर पडीना साचिव,मनोज कुमार और नवादा में साचिव कामना यादव कुरारी,साचिव मनोज कुमार खण्ड प्रेरक बीना राजपूत स्वच्छ्ता ग्राही शिवम शर्मा यदि लोगों में कार्य संपन्न हुआ।