रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचारघर से कॉलेज जाने को कह कर निकली युवती
देर शाम तक वापिस ना आने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की मगर कोई पता नहीं चल सका। परेशान परिजनों ने थाना में तहरीर देकर शिकायत की है।
बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के विछंवा क्षेत्र का है।जहाँ कॉलेज जाने को कहकर घर से गयीं थी। जब युवती देर शाम तक घर नहीं पहुंची। तो उसके परिजनों को काफी चिंता सताने लगी। वही उसके परिजनों ने युवतीकी खोजबीन शुरू कर दी। मगर युवती का कोई पता ना चल सका। युवती के परेशान परिजनों ने थाना विछंबा में तहरीर देते हुए। अपनी पुत्री का पता लगाए जाने की पुलिस से गुहार लगाई है।