मेरठ गंगा एक्सप्रेस से प्रयागराज तक का सफर आसान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मेरठ संदेश महल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की देश की पहली रैपिड रेल दिल्ली मेरठ के बीच शुरू हो चुकी है।मेरठ गंगा एक्सप्रेस से प्रयागराज तक का सफर आसान हो जाने वाला है इस बार बजट में हम लोगों ने मेरठ से हरिद्वार के बीच गंगा एक्सप्रेसवे को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है खेल यूनिवर्सिटी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद जी के नाम पर इसी मेरठ में बन रही है आज इसका निरीक्षण किया स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खेलकूद की गतिविधियों की दृष्टि से मेरठ को पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने में एक बड़ी भूमिका का निर्वहन करेगी। इस सत्र में कोर्स को प्रारंभ करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं और नवंबर 25 तक विश्वविद्यालय के कैंपस के बनने की तैयारी है। महाकुंभ के सफल होने पर प्रयागराज सिटी के अंदर हमने बहुत सारे कार्यक्रम लागू किए हैं वहां की सड़कों का चौरीकरण वहां पर नई फ्लावर ओवर ,अंडरपास बने बेहतरीन ड्रेनेज सिस्टम लागू हुआ इस बार हम लोगों ने मेरठ को उस प्रकार की बेहतरीन प्लानिंग करने को कहा है जैसी प्रयागराज की है यहां के ट्रैफिक जाम की समस्या हो वेंडिंग जोन बनाकर स्ट्रीट वेंडर को पुनर्वासित किया जाए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का प्लान हो। सभी प्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर लोकल प्रशासन को कहा गया है कि सभी संबंधित विभागों के साथ मिलकर प्रस्ताव शासन को भेजा जाए जिससे आगे कार्रवाई की जा सके मुझे पूरा विश्वास है कि-सही समय पर प्रस्ताव मुझे प्राप्त होंगे सरकार उनके लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराएगी जिससे मेरठ सिटी को अत्याधुनिक सुविधाओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बनाकर हम इसे और अच्छी सुविधाओं से युक्त करते हुए आगे बढ़ेंगे यहां के नागरिकों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करा सकेंगे।