सीतापुर संदेश महल
सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। घटना में मुंडन कार्यक्रम में जा रहे मोटरसाइकिल सवार की सामने से आ रही मोटरसाइकिल के टक्कर हो गई । घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मिश्रिख स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाया गया। जहां पर दो लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है
पिसावां थाना क्षेत्र के वजीरनगर कुतुबनगर मार्ग पर रामकोट के सिंगरहिया हाजीपुर निवासी सुनील कुमार, कमलेश व सुरेंद्र की सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार पिसावां के गौरासी कला के चंद्र कुमार व जितेंद्र पाल से टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोग जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए सीएचसी मिश्रिख भेजा गया। जांच पड़ताल के बाद डॉक्टरों ने सुनील कुमार 38 व जितेंद्र पाल 45 को मृत घोषित कर दिया गया। मौत की जानकारी मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि घटना जानकारी में है। कार्यवाही की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।