निकेत कुमार पैदल यात्रा शुरू कर अयोध्या धाम के लिए हुए रवाना

रामकुमार मौर्य
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
सनातन धर्म के प्रचार हेतु तथा लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए उत्तरांचल प्रांत के निवासी निकेत कुमार पैदल यात्रा शुरू कर अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। समाचार विवरण के अनुसार उत्तरांचल प्रांत के जिला उधम सिंह नगर के ग्राम नरेही निवासी नरेंद्र सिंह के पुत्र निकेत कुमार सनातन धर्म के प्रचार हेतु तिरंगा झंडे के साथ धार्मिक ध्वज को लेकर अपने प्रांत से पैदल चलकर श्री अयोध्या धाम के लिए रवाना हो गए। बीते सोमवार के दिन रामनगर पहुंचकर बस अड्डे पर विश्राम किया। उसके बाद रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या धाम के लिए पदयात्रा शुरू कर दी इन्होंने बताया कि यह मेरी पहली पदयात्रा है मेरे मन में विचार आया कि हम भी श्री अयोध्या धाम पहुंचकर भगवान राम के दर्शन करें तथा धर्म प्रचार और राष्ट्रहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। इस पुनीत कार्य में सभी को अपना सहयोग देना चाहिए। पदयात्रा के संबंध में बताया कि भगवान श्री राम जी की कृपा से हमें रास्ते में कोई परेशानी नहीं हुई। मुझे इस यात्रा में बहुत ही बड़ा आनंद आया।