रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में अपराधी व अपराधियों अंकुश लगाए जाने के लिए भरपूर प्रयास किये जा रहे है। वहीं क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस ने सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवक को तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र का है। जहाँ थाना पर तैनात उपनिरीक्षक मनोज कुमार पोनिया व कांस्टेबल मुनेन्द्र क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाए जाने के लिए गस्त पर थे। तभी उन्हें एक युवक जो घूम रहा था। उस पर संदेह हुआ और युवक को अपने पास बुलाकर उसकी तलासी ली। जिसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए। वहीं युवक से पूंछतांछ करने पर युवक ने अपना नाम अभिषेक चौहान पुत्र दिनेश प्रताप सिंह चौहान निवासी मधन थाना औंछा बताया।पकडे गए युवक को पुलिस थाना ले आई।जहाँ पर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद जेल भेज दिया है।