श्री अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से प्रारंभ यात्रियों में उत्साह

जेपी रावत
बहराइच संदेश महल समाचार

बर्फानीश्वर महादेव सेवा समिति श्री अमरनाथ यात्रा में प्रतिवर्ष लंगर लगाकर यात्रियों की सेवा करती आ रही हैै। समिति के अध्यक्ष कैलाश नाथ शर्मा ने बताया कि समिति इस वर्ष दसवें लंगर का आयोजन करने जा रही है जो कि श्री अमरनाथ यात्रा में अधिक्तम ऊँचाई वाले स्थान पर लंगर लगाती है। यात्रा की तारीख की घोषणा होने के बाद आज समिति के अध्यक्ष यात्रा स्वास्थ्य परिक्षण कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अवधेश कुमार यादव व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव सिंह जी औपचारिक भेंट कर लगभग 480 सेवादारों ने स्वास्थ्य परिक्षण कराकर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्राप्त किये व आज से यात्रा स्वास्थ्य परिक्षण का कार्य प्रारम्भ हो गया वहीं समिति के विधिक सलाहकार भरत लाल सिंह ने बताया कि अमरनाथ यात्रा हेतु 17 अप्रैल से यात्रा रजिस्ट्रेशन का कार्य ऑनलाइन/ऑफलाईन प्रारभ होने की घोषणा श्राईन बोर्ड द्वारा की गई है वही समिति के अध्यक्ष कैलाश नाथ शर्मा ने बताया कि यात्रा में लंगर लगाने हेतु 19 जून 2023, दिन सोमवार को श्री नागेश्वर नाथ मन्दिर बाराबंकी से भव्य शोभा यात्रा व लंगर प्रस्थान का कार्यक्रम किया जायेगा जो कि धनोखर चौराहा से होते हुए पुलिस लाइन चौराहा होते हुए विकास भवन मोड़ लखनऊ-फैजाबाद मार्ग तक शोभा यात्रा का आयोजन किया जायेगा जिसमें उत्तर प्रदेश के लगभग जनपदों की शाखाओं के सेवादार सम्मिलित होकर लंगर को रवाना करेंगे वही समिति के सचिव सुशील मिश्र ने बताया कि लंगर में कार्य करने वाले लगभग 60 सेवादारों के स्वास्थ्य परिक्षण कराकर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया है इस मौके पर मुकेश द्विवेदी सुनील राठौर, सुरेन्द्र शर्मा , बेद प्रकाश मिश्र, रमेश अवस्थी, प्रदीप सोनी ,जितेन्द्र पटेल, दिनेश शर्मा जय प्रकाश श्रीवास्तव, दिलीप वर्मा, अमित गुप्ता, यत्येन्द्र सिंह , हरीश चन्द्र गुप्ता, सहित सैकड़ों सेवादारों ने भी स्वास्थ्य परिक्षण कराया।