रिपोर्ट
कार्यालय
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जीटी रोड पर देर शाम बाइक सवारों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु अस्पताल ले जा रही थी कि रास्ते में एक युवक की मौत हो गई।शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। थाना भोगांव क्षेत्र के गांव अहिरवा निवासी करन 18 वर्ष पुत्र राजवीर साथी अनिल कुमार के साथ गांव छाछा में किसी काम से गया था। दोनों बाइक से घर वापस लौट रहे थे। तभी जीटी रोड पर डायट के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल ले जा रही थी।रास्ते में करन की मौत हो गई। पुलिस ने घायल अनिल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर पहुप सिंह ने बताया कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।