रिपोर्ट
कार्यालय
रामपुर संदेश महल समाचार
कलइया नगला गांव में गन्ने खेत में 16 साल की किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया।किशोरी कक्षा सात की छात्रा थी।रात अपनी मां के साथ घर में सोई हुई थी।किशोरी रात में लगभग दो बजे गायब हो गई।सुबह गायब होने की जानकारी पर परिजनों ने उसकी खोज शुरू कर दी,दोपहर उसका शव गन्ने के खेत में मिला है।उसके गले पर कुछ निशान हैं। आशंका है कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलने पर एसपी शगुन गौतम, एएसपी अरुण कुमार सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौका-ए-वारदात का जायजा लिया।
बताते चलें कि मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के टांडा थाना क्षेत्र के कलइया नगला गांव का है।किशोरी के परिजनों ने गांव के एक ही दूसरे समुदाय के युवक पर आशंका जताई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।