पालीटेक्निक में ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 जून से बढ़ाकर 20 जून

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी में शासन द्वारा पालीटेक्निक में ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15/06/2023 से बढ़ाकर 20/06/2023 कर दी गयी है| जिससे आवेदन से वंचित इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से पोलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सके शासन/जिलाप्रशासन की अपेक्षा के अनुरूप आज दिनांक 17/06/2023 को नगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, आगरा रोड में पालीटेक्निक चलो अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया|
इस शिविर में डा.यू.एस.यादव, प्रधानाचार्य, राजकीय पालीटेक्निक, मैनपुरी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को पालीटेक्निक की विभिन्न पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने के लिए जानकारी दी तथा दसवी पास छात्र-छात्राओं को त्रिवर्षीय पाठयक्रम एवं बारहवी/आई.टी.आई. पास छात्र-छात्राओं को लेटरल एंट्री के माध्यम से सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु प्रेरित किया तथा डिप्लोमा करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में मिलने वाले रोजगार के बारे में अवगत कराया| इस कार्यक्रम में श्री सुरेश चन्द्र राजपूत, प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज मैनपुरी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया गया।इस शिविर में इंजी. मनोज कुमार, डा. द्विजेन्द्र पाण्डेय,श्री अजय यादव,श्री अरजेश पाल सिंह,श्री रज्जन लाल आदि उपस्थित रहे।आगामी शिविर का आयोजन दिनांक 19/06/2023 को अमर शहीद इंटर कालेज वेवर,जीजीआईसी किशनी,जीजीआईसी घिरोर तथा आज़ाद हिंद कॉलेज करहल में होगा।