खेत में शौंच को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे,घायल

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली के एक गांव में देर शाम विवाद हो गया। विवाद की बात करें तो सिर्फ खेत में शौंच क्रिया को लेकर हुआ। जिसमें दोनों पक्षों में गाली गलौज के साथ जमकर लाठी डंडे चले। वहीं सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के आरोपियों को उठाकर थाना लेे अाई। वहीं घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया।बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र का है। जहां श्यामपाल पुत्र रामस्वरूप व उसका भतीजा विकाश पुत्र वीरपाल निवासीगण टिमनपुरा थाना कुरावली जनपद मैनपुरी का गांव के ही रामपाल पुत्र रामस्वरूप व पड़ोसी अनोज पुत्र सुघरसिंह का खेत में शौंच क्रिया को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि दोनों पक्षों में गाली गलौज के साथ – साथ लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास को ज्यादा चोटें अाई है। वहीं सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को पकड़कर थाना लेे अाई। वहीं दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।

 

*****************************
.                  आवश्यक सूचना
प्रिय सुधी पाठकों,
बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जा रहा है कि आपके प्रतिष्ठित संदेश महल समाचार पत्र एवं बेब न्यूज पोर्टल आपसे आपकी लिखित रचनाएं आमंत्रित करता है। रचनाओं में आपके द्वारा लिखित कविताएं,आर्टिकल,लेख, आलेख, आलोचना व चुटकलें शामिल हो सकते हैं।
आप अपनी रचनाओं के अंत में—
अपना नाम———-
पता—————–
मोबाइल नंबर———-
लिखें सभी लेखकों व कवियों की रचनाओं को यथायोग्य स्थान देकर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
अपनी रचनाएं हमें ई-मेल पर भेजें।या फिर वाट्स अप नंबर पर।
वाट्स अप नंबर– 9455542358
sandeshmahal@gmail.com
www.sandeshmahal.com

**************