सड़क हादसे में तीन वर्षीय मासूम की मौत

रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

धौरहरा हरदी मार्ग पर भौव्वापुर में धौरहरा से खमरीया ऐरा मिल जा रहे ट्रक की चपेट में आने से तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
धौरहरा के दक्षिण बसन्तापुर मार्ग पर माझावा
निवासी राजकुमार चौहान अपने तीन वर्षीय पुत्र गोबीन्द के साथ नकहा से दवा लेकर अपने घर आ रहे थे।तभी धौरहरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम गोबिन्द की मौत हो गई, ले ली ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।