syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

थानों की तरह जिले की 6 तहसील 15 ब्लॉक में बनेगी महिला हेल्प डेस्क

रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

थानों की तरह ही जिले की 6 तहसील,15 ब्लॉक और विकास भवन में भी महिला हेल्प डेस्क बनेगी।शिकायतों के निस्तारण के लिए महिलाओं को भटकना नहीं पड़ेेगा। तहसीलदार स्तर के अधिकारी नियमित रूप से पर्यवेक्षण,एसडीएम सप्ताह में और डीएम दो सप्ताह में समीक्षा करेंगे।राजस्व और विकास से जुुड़ी शिकायतों को लेकर महिलाओं को तहसील,ब्लॉक के साथ विकास भवन के चक्कर लगाने पड़ते हैं।अधिकारियों की गैर मौजूदगी में कर्मचारियों की अनदेखी के चलते समस्याओं का समय पर निस्तारण नहीं हो पाता है। मिशन शक्ति अभियान के तहत थानों की तरह ही अब तहसील व ब्लॉक स्तर पर भी महिला हेल्पडेस्क बनाकर आधी आबादी को त्वरित न्याय दिलाने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत जिले की छह तहसील,15 ब्लॉक और विकास भवन परिसर में महिला हेल्पडेस्क तैयार की जाएगी। इसमें कंप्यूटर, प्रिंटर, कुर्सी, मेज, पंखा और पेयजल आदि उपलब्ध होगा। कक्ष की जिम्मेदारी महिला कर्मचारियों के पास होगी। वे शिकायत को कंप्यूटर पर दर्ज करेंगी। हेल्प डेस्क पर दर्ज होने वाली महिलाओं की शिकायतों के निस्तारण की व्यवस्था आईजीआरएस पोर्टल पर एनआईसी द्वारा विकसित माड्यूल के आधार होगी। शिकायतों का निस्तारण संबंधित राजस्व और विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।

*****************************
.              आवश्यक सूचना
प्रिय सुधी पाठकों,
बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जा रहा है कि आपके प्रतिष्ठित संदेश महल समाचार पत्र एवं बेब न्यूज पोर्टल आपसे आपकी लिखित रचनाएं आमंत्रित करता है। रचनाओं में आपके द्वारा लिखित कविताएं,आर्टिकल,लेख, आलेख, आलोचना व चुटकलें शामिल हो सकते हैं।
आप अपनी रचनाओं के अंत में—
अपना नाम———-
पता—————–
मोबाइल नंबर———-
लिखें सभी लेखकों व कवियों की रचनाओं को यथायोग्य स्थान देकर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
अपनी रचनाएं हमें ई-मेल पर भेजें।या फिर वाट्स अप नंबर पर।
वाट्स अप नंबर– 9455542358
sandeshmahal@gmail.com
www.sandeshmahal.com

**************