शॉर्ट सर्किट से पिकप में लगी आग धू-धूकर जल उठी

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

पिकप में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अचानक धू-धूकर जलने लगी।चालक जान बचाकर बाहर निकला। महमूदाबाद कोतवाली इलाके के नूरपुर निवासी तौफीक आलम ने तीन माह पूर्व पिकअप ली थी। शनिवार को वह घर से पिकअप लेकर लखनऊ जा रहा था। तभी नूरपुर से अगईया मार्ग पर शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक उसमें आग लग गयी। पिकअप जलती देख तौफीक पिकअप से निकलकर भागा। आसपास के ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर फायर टीम ने आग पर काबू पाया। चालक ने बताया कि उसने गाड़ी में 16 हजार रुपये रखे थे। वह जलकर राख हो गए।

*****************************
.              आवश्यक सूचना
प्रिय सुधी पाठकों,
बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जा रहा है कि आपके प्रतिष्ठित संदेश महल समाचार पत्र एवं बेब न्यूज पोर्टल आपसे आपकी लिखित रचनाएं आमंत्रित करता है। रचनाओं में आपके द्वारा लिखित कविताएं,आर्टिकल,लेख, आलेख, आलोचना व चुटकलें शामिल हो सकते हैं।
आप अपनी रचनाओं के अंत में—
अपना नाम———-
पता—————–
मोबाइल नंबर———-
लिखें सभी लेखकों व कवियों की रचनाओं को यथायोग्य स्थान देकर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
अपनी रचनाएं हमें ई-मेल पर भेजें।या फिर वाट्स अप नंबर पर।
वाट्स अप नंबर– 9455542358
sandeshmahal@gmail.com
www.sandeshmahal.com

**************