अवैध संबंधों के शक में दोस्त ने दोस्त उतारा मौत के घाट

रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

रोहित की मौत के मामले में पुलिस के शक की सुई अवैध संबंधों की तरफ मुड़ रहीं हैं। अभी मौत के खुलासे का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक गला दबाकर हत्या की गई थी।पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस ने अधिकृत रूप से अभी हत्याकांड का खुलासा भले नहीं किया है, लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक रोहित की हत्या अवैध संबंधों के शक में उसके दोस्त ने अपने साथियों के साथ की थी। उन लोगों ने बेल्ट से गला कसकर उसे मार डाला था।
बताते चलें कि सदर कोतवाली के गांव दीया त्रिलोकपुर (राजापुर) निवासी रोहित वर्मा 20 और रामापुर निवासी उसका दोस्त सर्वेश महेवागंज कस्बे में स्थित एक प्लाईवुड फैक्टरी में काम करते थे। दोनों में काफी गहरी दोस्ती थी। 21 अक्तूबर को वह फैक्टरी में काम करने आया था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। अगले दिन पिता ने सदर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार की शाम उसका शव रामापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में अमृतागंज मार्ग पर धोबहा गांव के पास बरामद हुआ था। पास में उसकी बाइक पड़ी थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके दो अन्य साथियों को हिरासत में लिया है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक मृतक रोहित की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी,जबकि उसके दोस्त सर्वेश की शादी कुछ माह पहले हुई है। दोनों का एक-दूसरे के घर में आना जाना था। प्रेम की पींगे बढ़ाने पर सर्वेश अंदर ही अंदर रोहित से खुन्नस खाने लगा। घर की नजदीकी बढ़ने पर उसने दोस्त को किनारे लगाने की योजना बना ली। इसमें अपने दो साथियों की मदद ली। बुधवार को काम करने के बाद रात आठ बजे दोनों दोस्त फैक्टरी से बाहर निकले। आरोप है कि सर्वेश ने फोन कर अपने दो अन्य साथियों को बुला लिया। सभी ने अमृतागंज मार्ग पर धोबहा गांव के करीब खेत किनारे शराब पी। नशे में होने पर रोहित का बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी। मामला कहीं पकड़ा न जाए इसलिए उसकी बाइक भी वहीं छोड़ दी और दोनों मौके से फरार हो गए।
तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है, पुलिस पूछताछ कर रही है।पूछताछ में हत्या अवैध संबंधों में होने की बात सामने आई है।

*****************************
.              आवश्यक सूचना
प्रिय सुधी पाठकों,
बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जा रहा है कि आपके प्रतिष्ठित संदेश महल समाचार पत्र एवं बेब न्यूज पोर्टल आपसे आपकी लिखित रचनाएं आमंत्रित करता है। रचनाओं में आपके द्वारा लिखित कविताएं,आर्टिकल,लेख, आलेख, आलोचना व चुटकलें शामिल हो सकते हैं।
आप अपनी रचनाओं के अंत में—
अपना नाम———-
पता—————–
मोबाइल नंबर———-
लिखें सभी लेखकों व कवियों की रचनाओं को यथायोग्य स्थान देकर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
अपनी रचनाएं हमें ई-मेल पर भेजें।या फिर वाट्स अप नंबर पर।
वाट्स अप नंबर– 9455542358
sandeshmahal@gmail.com

**************