syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

आंगनबाड़ी बाल पोषाहार मे किये गये भ्रष्टाचार पर एस डी एम ने लिया संज्ञान तो हुआ बितरण

 

ओमप्रकाश मिश्रा
लहरपुर/सीतापुर संदेश महल समाचार

जनपद सीतापुर में ब्लाक बेहटा की ग्राम पंचायत रतौली मे आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री प्रेमकली ने मार्च 2023 मे बाल पोषाहार का बितरण किया था इसके बाद बितरण नही हुआ जब लाभार्थिनी महिलाओ व उनके पुरुषों ने बितरण के लिये कार्यकर्त्री से कहा तो उन्होने बताया कि पोषाहार सामग्री अभी मिली नही है तब लाभार्थियों ने मीडिया कर्मी को कैमरे के सामने बताया तो खबरे प्रकाशित हुईं और बाल बिकास परियोजना अधिकरी से जानकारी ली तो महोदय ने जांच का आश्वासन दिया फिर भी जांच नही हुई तब कई लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री हेल्फ लाइन 1076 पर सिकायत किया।
दिनांक 6 जुलाई 2023 को गाँव की 15 महिलायें तहसील लहरपुर उप जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थनापत्र दिया फिर भी जांच तो नही हुई लेकिन इतना सब करने के बाद तीन माह के बाल पोषाहार का जो गमन किया गया था उसका बितरण 9 जुलाई 2023 को हुआ तब सभी सिकायत कर्ता संतुष्ट हुये। 10 जुलाई 2023 को जब मीडिया कर्मी को सिकायत कर्ता लोगों ने बितरण की जानकारी दी तो बताया पिछले तीन माह का पोषाहार जून 2023 तक मिल गया लेकिन बितरण 9 तारीख को हुआ और सुपरवाइजर जांच करने आज 10 जुलाई को आईं जांच तो पहले होना था। बेहटा ब्लाक की सुपरवाइजर आईं जांच करने जिसका कोई मतलब नही था जांच करना फोटो खिंचाना था तो पोषाहार बितरण के पहले जांच हुई होती जैसा कि बाल बिकास परियोजना अधिकारी ने मीडिया के फोन करने पर कहा था जांच करवायेंगे। अब देखना यह है कि सुपरवाइजर व बाल बिकास परियोजना अधिकारी बेहटा की मिलीभगत से जो यह आंगनबाड़ी बिभाग मे भ्रष्टाचार हो रहा है इस पर उप जिलाधिकारी संज्ञान लेकर कार्यवाही करते है या फिर ऐसे अधिकारी कर्मचारी सरकार की योजनाओं का आपस मे बंदरबांट करते रहेंगे।