रिपोर्ट
शुशील कुमार शर्मा
घिरोर/ मैनपुरी संदेश महल समाचार
वह हादसा इतना भयावह था कि रोंगटे खड़े हो गए। किंतु जिंदगी के आगे सभी फैसले वेवस हो गए। और आकांक्षा बच गई।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी थाना औछा के महामंत्री संदीप कठेरिया पुत्र राजवीर सिंह की पुत्री आकांक्षा घर के गेट पर खड़ी थी।कि अचानक सुमित पुत्र बेचेलाल गाड़ी संख्या यूपी 84 एन 8484 को बैक करते समय कार की स्पीड इतनी तेज कर दिया कि गाड़ी आकर सीधे गेट से टकराई जहां आकांक्षा खड़ी थी।उसे चोट आ गई।
आकांक्षा के पिता संदीप कठेरिया ने पुलिस को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि मेरी बेटी आकांक्षा की इरादतन हत्या करने की वजह से इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। नामजद आरोपी गाड़ी की स्पीड तेज कर गेट में टक्कर मारी थी। लेकिन भाग्य के आगे सब फेल हो गया। पिता ने प्रार्थना पत्र में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
*****************************
. आवश्यक सूचना
प्रिय सुधी पाठकों,
बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जा रहा है कि आपके प्रतिष्ठित संदेश महल समाचार पत्र एवं बेब न्यूज पोर्टल आपसे आपकी लिखित रचनाएं आमंत्रित करता है। रचनाओं में आपके द्वारा लिखित कविताएं,आर्टिकल,लेख, आलेख, आलोचना व चुटकलें शामिल हो सकते हैं।
आप अपनी रचनाओं के अंत में—
अपना नाम———-
पता—————–
मोबाइल नंबर———-
लिखें सभी लेखकों व कवियों की रचनाओं को यथायोग्य स्थान देकर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
अपनी रचनाएं हमें ई-मेल पर भेजें।या फिर वाट्स अप नंबर पर।
वाट्स अप नंबर– 9455542358
sandeshmahal@gmail.com
**************