हापुड़ कांड के विरोध अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

हापुड़ कांड के विरोध में अधिवक्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया । पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए व उपजिलाधिकारी करहल गोपाल शर्मा को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में अधिवक्ताओं द्वारा माँग की गई कि उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया जाए निहत्थे अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज की घटना के बाबत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गठित की गई एसआईटी में एक न्यायिक अधिकारी उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को भी नामित किया जाए।हापुड़ जिले के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी का किसी अन्य जनपद में स्थानांतरण किया जाए हापुड़ कांड में घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाया जाए ।बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष को मुख्यमंत्री महोदय द्वारा समय देकर वार्ता की जाए। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार बुधवार को भी करहल के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। विरोध प्रदर्शन के समय सुरेंद्रनाथ शुक्ला,हरिओम दुबे,नितिन यादव,कुशल पाल भदोरिया, योगेंद्र नाथ शुक्ला, विवेक पाण्डेय, हरिशंकर चित्रांश, अनेग सिंह यादव, राजवीर सिंह, सलमान जाफरी, , शैलेंद्र यादव मनोजयादव, प्रकाश चंद्र यादव,प्रकाश चंद्र मिश्रा, आरिफ रजवी, अखिलेश सक्सेना,रजनीश यादव, जयपाल सिंह यादव, अक्षय प्रताप, मुशर्रफ अली, अनिल यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।