धनघटा क्षेत्र में यूरिया की कालाबाजारी जोरों पर-प्रशासन मौन

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेशमहल समाचार

जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र के दर्जनों कस्बाई इलाकों में आज कल प्राइवेट दुकानदार विभागीय जिम्मेदारों के मिली भगत से यूरिया की कालाबाजारी जोरों पर कर रहें है। एक तरफ जहां योगी सरकार किसानों के भलाई के लिए सरकारी मूल्य पर समय से खाद- बीज उपलब्ध कराने का दावा कर रही है वहीं विभाग के जिम्मेदारों के मिली भगत से प्राइवेट दुकानदार यूरिया 450 से ₹500 तक प्रतिबोरी बेच रहे हैं। इधर बरसात होने से धान की फसल के लिए यूरिया की मांग काफी बढ़ गई है। सरकारी गोदामों पर यूरिया की किल्लत के चलते प्राईवेट दुकानदार ऊंचे दामों पर यूरिया बेचना प्रारंभ कर दिए हैं। तहसील क्षेत्र के बन्डा बाजार, धनघटा, शनिचरा बाजार ,नाथ नगर, महुली, पौली ,उमरिया बाजार, समेत दर्जनों कस्बों में प्राइवेट दुकानदारों के यहां यूरिया4:30 से 500 रुपए प्रतिबोरी बिक रही है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानते हुए शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं ।क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि सरकारी गोदाम पर यूरिया मिल नहीं रही है जिससे हम लोग प्राइवेट दुकानदारों के यहां लूटे जा रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीएम धनघटा उत्कर्ष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूरिया की कालाबाजारी अभी तक मेरे सज्ञान में नहीं है, शिकायत मिलने पर छापेमारी कर दुकान दारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।