नवजात शिशु का शव कब्र से खोदकर भेजा गया डीएनए व पोस्टमार्टम

ठाकुर प्रसाद
पिसावा सीतापुर संदेश महल समाचार

दो माह पहले गैंगरेप पीड़िता ने चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया था केस

जिलाधिकारी के अनुमति के बाद राजस्व व पुलिस टीम की मौजूदगी में खुदवाया गया शव

पिसावां/सीतापुर। थाना क्षेत्र के एक गांव की एक विवाहिता के द्वारा पड़ोसी गांव के चार लोगों के खिलाफ नौ माह पूर्व हुई गैंगरेप की घटना का दो माह पूर्व गैंगरेप का अभियोग दर्ज कराया गया था।जिसके बाद गैंगरेप पीड़िता ने मृत नवजात को जन्म दिया।परिजनों ने मृत नवजात का शव दफन कर दिया था।मामले की जांच कर रही पिसावां पुलिस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए जिलाधिकारी से अनुमति लेकर मंगलवार को राजस्व व पुलिस टीम की मौजूदगी में नवजात के शव को कब्र से खुदवाकर डीएनए टेस्ट व पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया बताते चलें कि बीते जुलाई माह में थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने पड़ोसी गांव के चार लोगों के विरुद्ध गैंगरेप का अभियोग पंजीकृत कराते हुए आरोप लगाया था कि उसके साथ गत दिसम्बर माह में थाना क्षेत्र के जलालनगर निवासी सेठ,संतराम,छँगा व शंकर चारों आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। उसके बाद पीड़िता ने बीते अगस्त माह में मृत नवजात शिशु को जन्म दिया था। परिजनों ने मृत नवजात के शव को दफन कर दिया था।मामले की जांच कर रही स्थानीय पुलिस ने घटना की निष्पक्ष व सत्यता को लेकर जिलाधिकारी से डीएनए व पीएम की अनुमति ली।इसके पश्चात मंगलवार को एसडीएम अभिनव कुमार यादव व एसओ फुलचंद्र सरोज पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कब्र से नवजात के शव को खुदवाकर शव का पंचनामा कर डी एन ए टेस्ट व पोस्टमार्टम के लिए शव पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है। एसओ फुलचंद्र सरोज ने बताया कि डीएनए टेस्ट के बाद निष्पक्षता की स्थितियाँ स्पष्ठ हो जाएंगी।