जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध

संदेश महल समाचार
रायबरेली।मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सरकार पूर्णतया कटिबद्ध है, जिस के क्रम में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सरकार की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से गुरुवार को बचत भवन सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की। संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन अच्छे तरीके से होना चाहिए। इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि अपने कार्यों में सुधार लाये। जनता के हित में कार्य करने के लिए अधिकारियों के पास जो भी पत्र आते हैं उसका समय अंतर्गत निस्तारण करें। पत्र को अपने पास ना रखा जाए। अधिकारियों को कार्य जनता के हित में जनता की भलाई लिए और सरकार की जन. कल्याणकारी योजनाओं से जनता को जोड़ने के लिए मिले हैं। इन कार्याे पर ही अधिकारी अपना ध्यान दें और मनोयोग से कार्य करें। उन्होंने  कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जो अधिकारी अपने कार्यों से बचने का प्रयास करेंगे या कार्यों के प्रति उत्तरदाई या गंभीरता प्रदर्शित नहीं करेंगे ऐसे अधिकारियों के खिलाफ उनके उच्च अधिकारियों को भी लिखा जाएगा। जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी  सीएम डैशबोर्ड पर अपने विभाग की रैंकिंग में सुधार करे। उसमें गंभीरता दिखाये। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारियों को टीम भावना के रूप में काम करना चाहिए और अपने जनपद की रैंकिंग में सुधार लाने का पूरा प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।