अनुज शुक्ल
सीतापुर (संदेश महल) क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सचान ने सभी आम जनमानस को अवगत कराया है कि आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण,बिक्री में मिलावट का संदेह होने पर उसका सेवन कदापि न करें।
शासन के संज्ञान में आया है कि बाजार में इस प्रकार की औषधियॉ जिनमें भांग आदि नशीले पदार्थो की मिलावट है, जो कि बिक रही है उनका सेवन अत्यन्त हानिकारक है, उनके सेवन से शरीर धीरे-धीरे कमजोर होता जाता है, यकृत ,गुर्दा, हृदय आदि पर अत्यन्त हानिकारक प्रभाव डालती है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर शरीर में अनेक मानसिक एवं शारीरिक रोग पैदा करती है।
यदि ऐसा किसी को ज्ञात होता है तो जिला प्रशासन या क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सीतापुर को अवगत कराने का कष्ट करे जिससे निर्माता एवं विक्रेता के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा सके