जी एल ए यूनिवर्सिटी के लिए घर से निकला छात्र लापता परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

थाना वृन्दावन क्षेत्र के गांव जैत से एक बीटेक फाइनल ईयर का छात्र अचानक घर से लापता हो गया। परिजनों काफी खोजबीन करने के बाद इसकी सूचना नजदीकी जैत पुलिस को दी। पुलिस ने वृंदावन कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कर लापता छात्र की तलाश शुरू कर दी। लापता हुआ 20 वर्षीय छात्र सुरेंद्र पुत्र कमल सिंह निवासी जैत 3 नवंबर को अपने घर से जी एल ए यूनिवर्सिटी के लिए निकला था। परंतु छात्र यूनिवर्सिटी ही नहीं पहुंचा। जब युवक शाम तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों सुरेन्द्र के घर वापस न लौटने की चिंता सताने लगी और परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन मोबाइल फोन बंद होने पर परिजनों को चिंता और अधिक हो गई। परिजनों ने अपनी नाते रिश्तेदारी व अपने निजी संबंधियों पर फोन से सुरेंद्र के घर वापस न आने की जानकारी की लेकिन सभी ने मना कर दिया नजदीकी रिपोर्टिंग चौकी जैत पर पहुंचकर पुलिस को युवक के लापता होने की सूचना दी। वृंदावन कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस युवक को खोजने में जुट गई और युवक के मोबाइल नंबर को सर्विलांस से जोड़ा गया। पुलिस के अनुसार लापता युवक के मोबाइल की लास्ट लोकेशन फरीदाबाद बताई जा रही है।