रिपोर्ट
सुशील शर्मा
घिरोर/मैनपुरी संदेश महल समाचार
घिरोर में एक पखवाड़ा पहले मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा हो गया पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया उनका एक साथी फरार हो गया पकड़े गए चोरों के कब्जे से चोरी के 13 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं
थाना बरनाहल के गांव हाजीपुर नेरा निवासी नीटू गुप्ता कस्बा घिरोर के ओपी गार्डन परिसर में तिरुपति कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान करते हैं 19 अक्टूबर की रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 28 मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे घटना की रिपोर्ट थाना घिरोर में दर्ज कराई गई थी। पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी हुई थी
मंगलवार रात करीब एक बजे पुलिस ने घिरोर क्षेत्र में प्रतीक्षालय के पास छिपे चोरों की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिग कर दी पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया उनका एक साथी फरार हो गया पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम सोनू नट निवासी जोगपुर हरदोई मोहित निवासी समधा हरदोई और अपने भागे हुए साथी का नाम रूपा बाबरिया निवासी ईशापुर शाहजहांपुर बताया बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए
पकड़े बदमाशों के थैले की तलाशी हुई तो उसमें 13 मोबाइल फोन बरामद हुए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने ही नीटू गुप्ता की दुकान का ताला तोड़कर 28 मोबाइल चोरी किए थे उन्होंने बताया कि चोरी के 15 मोबाइल फरार हुए रूपा के थैले में रखे हैं पुलिस रूपा की तलाश कर रही है।